गांव जाने के लिए टिकट मिले आसानी से, रेलवे कर रही यह उपाय

गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन में बहुत ही भीड़ देखने को मिलती है। साथ ही आरक्षित टिकट पाने वालों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए अब मध्य रेलवे की तरफ से कुछ खास इंतजाम किये जा रहे हैं।

तत्काल लाइन की होगी वीडियोग्राफी 

मध्य रेलवे ने निर्णय किया है कि 'तत्काल' टिकट की लेने में खड़े लोगों की अब वीडियो शूटिंग की जाएगी। इससे रेलवे को आशा है कि इस शूटिंग से टिकट दलालों पर रोक लगेगी। कई टिकट दलाल दिन भर में कई बात टिकट निकालने के लिए लाइन में खड़े होते हैं। इसी तरह से पिछले हफ्ते रेलवे पुलिस ने ऐसे ही 14 दलालों को गिरफ्तार किया था।

14 ट्रेनों के प्लटफॉर्म भी बदले गए 

 मध्य रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उत्तर भारत की और जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती बेतहाशा भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक की तरफ से 14 महत्वपूर्ण ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों को बदला गया। जिससे एक के पीछे एक आने वालीं ट्रेनों से होने वाली भीड़ से बचा जा सके। साथ ही अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को कूपन देकर उन्हें लाइन से गाड़ियों में बैठाया गया।

दलालों पर लगेगी रोक? 

'तत्काल' टिकट के लिए सुबह 4 बजे से ही लोग लाइन में खड़े हो जाते हैं। लाइन में बाद बार खड़े होने वाले चेहरे की पहचान के लिए ही सीसीटीवी भी लगवाया गया था और अब वीडियोग्राफी भी करवाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। मध्य रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक सुनील कुमार जैन ने आशा जताई है कि रेलवे के इस प्रयोग से टिकट दलालों पर अंकुश लगेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़