छात्रों ने खत्म किया आंदोलन, शुरु हुई मध्य रेलवे सेवा

मंगलवार सूबह से  मध्य रेलवे के माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच  आंदोलन कर रहे छात्रों ने अब रेलवे ट्रेक खाली कर  दिया है। इसके साथ ही छात्रों ने भी अपना आंदोलन ख्त्म कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने माटुंगा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनिल रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। जिसके कारण मध्य रेलवे से सफर कर रहे लोगों को काफी दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा था।  प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस और एमएनएस का समर्थन मिला था।  लेकिन अब रेलवे ने छात्रों से रेलवे ट्रेक को खाली करा लिया है जिसके कारण मध्य रेलवे की सेवा फिर से धीरे धीरे शुरु हो रही है।

मध्य रेलवे ठप्प, ओला उबर की हड़ताल...लेकिन बेस्ट दे रही मुंबईकरों का साथ!

लगभग चार घंटे के बाद डोंबिवली से ठाणे के लिए पहली ट्रेन रवाना की गई , इसके साथ ही  अप और डाउन लाइन पर भी पहली लोकल ट्रेन छोड़ी गई।  छात्रों की मांग को देखते हुए सांसद किरीट सौमेया ने भी रेलवे मंत्री से इस मुद्दे पर बात करने का आश्वासन दिया तो वही ओर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने भी इस मुद्दे पर परिक्षार्थियों का साथ दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़