इस लॉकडाउन के बीच देशवासियों के लिए खुशखबरी है। खबर है कि 1 जून से देशभर में 200 नॉन एसी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी।इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। इस बात की जानकारी खुद रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया।
रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक आगामी 1 जून से हर रोज 200 नॉन एसी ट्रेनें टाइम टेबल के हिसाब से चलेगी। इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी काटा जा सकता है।
जैसा कि आप जानते हैं कि इस समय अभी प्रवासी मज़दूरों के लिए ही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। लेकिन अब अन्य लोगों के लिए भी राजधानी, मेल एक्सप्रेस और स्पेशल जैसी ट्रेन चलाने की तैयारी में है।
बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। यही नहीं इन ट्रेनों की बुकिंग भी IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही होगी। हालांकि इन ट्रेनों की बुकिंग किस दिन से शुरू होगी इसकी घोषणा अभी फिलहाल नहीं की गई है लेकिन रेलवे का कहना है कि इस बात की जानकारी शीघ्र ही लोगों को दी जाएगी।
गौरतलब है कि इस समय कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लॉकडाउन के कारण देश के कई हिस्सों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण ही उनके पास कोई काम नहीं है, जिसके फलस्वरूप उनके समक्ष खाने-पीने और जीवन यापन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं, जिनसे बचने के लिए लाखों मजदूर अपने अपने गांव जा रहे हैं। इन्हीं मजदूरों को सकुशल पहुंचाने के लिए रेलवे और केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं।