विमान यात्रा करने वाले यात्री दे ध्यान, अब बोर्डिंग पास पर नहीं लगवाना पड़ेगा स्टाम्प

मुंबई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के समय में अब बचत होगी, क्योंकि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग पास पर स्टैंप लगाने की जरूरत अब नहीं होगी। ऐसा इसीलिए क्योंकि यात्री सीधे मोबाइल के द्वारा बोर्डिंग पास बारकोड यानी क्यूआर को स्कैन करके अपने डोक्युमेन्ट्स प्रमाणित कर सकेंगे। इस तकनीकी को लागू करने वाला मुंबई एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा।

आपको बता दें कि विमान यात्रा में बोर्डिंग पास होना अनिवार्य होता है। बोर्डिंग पास दिखाने पर ही आपको एयरपोर्ट के अंदर जाने दिया जाता है। इसके लिए बोर्डिंग पास पर CIMS का स्टाम्प लगाना जरुरी होता है और इस स्टाम्प को लगवाने के लिए लाइन लगी होती है जो अमूमन लंबी ही होती है। जिससे यात्रियों का काफी समय लगता है।

अब इस सिस्टम को खत्म कर दिया जाएगा। इसकी जगह यात्री बोर्डिंग पास को सिक्योरिटी चेक प्वाइंट पर लगाए गए ई-गेट रीडर पर बोर्डिंग पास बारकोड या क्यूआर कोड की स्कैनिंग कर लाइव पैसेंजर डेटासेट के जरिए प्रमाणित कर सकते हैं।

इससे यात्रियों का न क्वेल समय बचेगा बल्कि उन्हें बोर्डिंग पास प्रिंट करने की कोई जरूरत भी नहीं होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़