मोटरमैन ने उमरोली स्टेशन पर नहीं रोकी ट्रेन, रेलवे करेगा कार्रवाई

  • भाग्यश्री भुवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

उमरोली रेलवे स्टेशन पर डहाणू-पनवेल मेमू लोकल नहीं रोकने के लिए पश्चिम रेलवे ने एक बड़ी चूक माना है। अब रेलवे मोटरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। मोटरमैन का नाम प्रशांत जैन है।

स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन 

आपको बता दें कि डहाणू से छूटने वाली शाम की 5:54 बजे की लोकल मेमू उमरोली रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिन यात्रियों को उतरना था उन्होंने ट्रेन की चैन पूलिंग कर दी। इसके बाद ट्रेन स्टेशन से कुछ दुरी जाकर रुक गयी और यात्री वहीं उतर गए।

यात्रियों ने किया रेल रोको आंदोलन 

इस वाकये से यात्री नाराज हो गए और वे पटरी पर बैठ गए और रेल रोलो आंदोलन छेड़ दिया। यात्रियों ने मोटरमैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उमरोली और डहाणू और वैतरणा प्रवासी सेवाभावी संस्था ने पालघर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक का घेराव किया। मोटरमैन पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद ही मामला किसी तरह से शांत हुआ। इस पूरी घटना के बाद इस रूट की कई ट्रेनें लगभग 15 से 20 मिनट तक देरी से चलीं।

इस बारे में पश्चिम रेलवे के डीआरएम मुकुल जैन ने कहा कि प्रशांत जैन को अभी तक निलंबित नहीं किया गया है। उससे गलती हुई है,हमने इसकी जांच की है, प्रशांत पर क्या कार्रवाई की जाएगी इसका निर्णय शाम तक होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़