सेंट्रल रेलवे बाधित

विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर ओवरहेड वायर टूटने के कारण मध्य रेलवे यातायात बाधित है। बुधवार की सुबह र ओवरहेड वायर टूटने के कारण जहां एक ओर गाड़ियां प्रभावित रही तो वही दूसरी ओर यात्रियों को भी अपने अपने ऑफिस जाने में देरी हुई। मध्य रेलवे पर यातायात बाधित होने के कारण लंबी दूरी की गाड़ियां भी देरी से आ रही है।  

यात्रियों की भीड़

मुंबई की ओर आने वाले यातायात के बाधित होने के कारण, विठ्ठलवाड़ी स्टेशन के साथ साथ मध्य रेलवे के कई और स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है।ओवरहेड वायर टूटने के कारण कर्जत दिशा में जानेवाले गाड़ियों पर भी इसका इसर पड़ा है।  

मरम्मत का काम

इस बीचमध्य रेलवे प्रशासन ने  ओवरहेड वायर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि रेल सेवा कब तक सामान्य हो पाएगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़