मध्य रेलवे में हड़ताल, 79 ट्रेन हुई कैंसिल

  • संतोष तिवारी & वैभव पाटील
  • परिवहन

शुक्रवार को मध्य रेलवे के मोटरमैन द्वारा ओवर टाइम करने से मना करने और अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करने के बाद इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा। इस हड़ताल के कारण शाम 5 बजे तक रेलवे की 79 लोकल ट्रेन कैंसिल हो गयीं। सभी बड़े स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। मध्य रेलवे के दादर प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के सीढ़ियों पर यात्रियों की भीड़ इस कदर थी कि एलिफिंस्टन हादसा घाट जाता।

मोटरमैनों की हड़ताल से हार्बर की 6 ट्रेने सहित ट्रांस हार्बर की भी 6 ट्रेने रद्द की गयीं। साथ ही दोपहर के समय तक 61 लोकल ट्रेने रद्द हो चुकीं थीं। मध्य रेलवे में दिन भर 1074 लोकल ट्रेने चलती हैं, लेकिन इस हड़ताल के कारण 79 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा।

सीएसएमटी से भायखला स्टेशन के बीच लोकल की लंबी कतारें देखने को मिली। कई यात्री पटरियों पर उतर कर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे। साथ ही ट्रेने भी 15 से 20 मिनट की देरी से चल रहीं थीं। 

यह भी पढ़ें: मोटरमैन्स का ओवरटाइम ड्यूटी से इनकार, मध्य रेलवे 15 से 20 मिनट की देरी से

अगली खबर
अन्य न्यूज़