बैटरी से चलनेवाली गाड़ी खरिदने के पहले जरुर पढ़े ये खबर !

अगर आप बैटरी से चलनेवाली गाड़ी खरिदना चाहते है तो ये खबर आपके काम की है। अगर आप मुंबई में रहते है और प्रदुषण और पेट्रोल की बढ़ती किमतों से बचने के लिए आप बैटरी से चलनेवाली गाड़ी लेने का मना बना रहे है तो जरा इस बारे में एक बार जरुर सोच लिजिए। दरअसल जहां एक ओर केंद्र सरकार बैटरी से चलनेवाली गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है तो वहीं दूसरी ओर इनके चार्जिग प्वाॉईंट के बारे में कोई खास पहल नहीं कर रही है।

गाड़ी में चढ़ देखें राजभवन की सुंदरता का नजारा!

फिलहाल पूरे मुंबई में बैटरी से चलनेवाली गाड़ियों के लिए सिर्फ एक ही चार्जिंग प्वॉईंट है और वो भी विक्रोली में। मुंबई में अब तक कुल 16 बैटरियों से चलनेवाली गाड़ियों का रजिस्ट्रेसन हुआ है, जिसमें से तारदेव आरटीओ में 9, अंधेरी आरटीओ और बोरिवली आरटीओ में 3-3 गाड़ियां और वडाला आरटीओ में एक गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

मुंबई में बनेगा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल

एक आकड़े के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की शहर में 2030 तक बैटरी पर चलनेवाली गाड़ियों की संख्या और भी बढ़ सकती है , लिहाजा सरकार को इसकी चार्जिंग प्वॉईंट की उपलब्धता के बारे में भी सोचना चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़