अगला स्टेशन 'प्रभादेवी'

मुंबई के पश्चिम रेलवे में स्थित एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन अब इतिहास में दर्ज हो गया। इस स्टेशन का नाम बदलकर अब प्रभादेवी हो गया है। अनेक सालों से इसकी मांग की जा रही थी, लेकिन अब जाकर रेलवे ने इसे मंजूरी दी। वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

आपको बता दें कि इस स्टेशन का नाम बदलने की सबसे पहले मांग साल 1991 में वर्तमान परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने किया था। 2016 में राज्य सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। राज्य सरकार के बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार की तरफ से भी मंजूरी मिल गयी।

बुधवार 18 जुलाई रात 12 बजे से इस स्टेशन का नाम आधिकारिक रूप से बदल जायेगा। प्रभादेवी स्टेशन का कोड PBHD होगा। गौरतलब है कि रेलवे का फेमस ऐप m-indicator में भी एलफिंस्टन की जगह प्रभादेवी नाम ही शो करता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़