गुजरात एक्सप्रेस से फर्स्ट क्लास के दो डिब्बे कम

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - रेल किराए में बढ़ोतरी के बाद अब रेलवे कम दूरी की ट्रेनों से फर्स्ट क्लास के लिए आरक्षित डिब्बों की संख्या कम कर रही है। 20 अक्टूबर से गाड़ी नंबर 19011 मुंबई–अहमदाबाद मार्ग की गुजरात एक्सप्रेस से फर्स्ट क्लास के दो डिब्बे कम कर दिए गए हैं। अब उनकी जगह एक एसी चेयरकार और एक सेकंड क्लास का डिब्बा लगाने का निर्णय रेलवे प्रशासन ने लिया है। इसी तरह 22 अक्टूबर से गाड़ी नंबर 19012 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल में भी बदलाव किया गया है। इस बदलाव के बाद यह ट्रेन अब 22 डिब्बों की हो जाएगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गजानन म्हापूतरकर ने यह जानकारी दी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़