उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें कोहरे से हुई रद्द

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई - उत्तर भारत में इस समय जबरदस्त कोहरा पड़ रहा है जिसके चलते कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। खास कर मुंबई आने-जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को खराब मौसम के कारण रद्द किया गया है। यही नहीं कई ट्रेने काफी विलम्ब से चल रही हैं तो वहीँ मध्य रेलवे के दर्जनों ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। मुंबई स्टेशन से रवाना होने वाली कई गाड़ियां घंटो देरी से रवाना हो रही हैं।

बता दें कि इन दिनों उत्तर भारत के कई इलाकों में बढ़ रही ठंड और घने कोहरे ने रेलवे की आवाजाही पर असर पड़ा है। जिसका असर मुंबई आने वाली और यहां से रवाना होने गाड़ियों पर हो रहा है। ट्रेनों के परिचालन में 7 से 8 घण्टे देरी हो रही है। पिछले तीन दिनों में मध्य रेलवे की दर्जनों गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है तो कई गाडीयां निर्धारित समय से घंटो देरी से चल रही है। मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़