मध्य रेलवे बाधित, टिटवाला तक ही चल रही है ट्रैन!

मध्य रेलवे में लोकल ट्रेन फिलहाल टिटवाला से कसारा के बीच में ही चलाई जा रही है। मध्य रेलेव ने ट्विटर पर जानकारी दी है की यात्रियों के रेल रोकों आंदोलन के कारण लोकल ट्रेन सिर्फ टिटवाला से कसारा के बीच ही चलाई जा रही है। कसारा उंबरमाली स्टेशन के बीच ट्रेन का ओवरहेड वायर टूट जाने के कारण ट्रेनो के यातायात पर इसका असर पड़ा है।

लोकल ट्रेन बंद होने के कारण वासिंद में खड़े यात्रियों ने रेल रोको किया , जिसे आरपीएफ की मदद से फिलहाल शांत कर दिया गया है। बताया जा रहा है की ओवरहेड वायर की मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया है , इसके साथ ही मध्य रेलवे को सामान्य होने में 2 से 3 घंटों को समय लग सकता है।

यह भी पढ़े- खुद पर बन रहे मीम्स और जोक्स पर अनुष्का शर्मा की प्रतिक्रिया

अगली खबर
अन्य न्यूज़