पनवेल से गोरेगांव तक डायरेक्ट लोकल ट्रेन!

जल्द ही पनवेल से गोरेगांव के लिए लोकल रेल शुरु की जा सकती है। मध्य रेलवे ने हार्बर लाइन पर पनवेल से गोरेगांव के लिए लोकल का परिक्षण करने का फैसला किया है। हालांकी अभी तक इस परिक्षण की तारीख को तय नहीं किया गया है। लेकिन अगर यह परिक्षण सफल होता है तो मुंबईकरो के लिए गोरेगांव से पनवेल के लिए सफर करना और भी आसान हो जाएगा।  हार्बर लाइन पर यात्रा करनेवाले यात्रियों को इसका खास लाभ होगा।  

फिलहाल अंधेरी से पनवेल की सेवा

मौजूदा समय में फिलहाल पनवेल से अंधेरी तक ही रेल सेवा शुरु है , मध्य रेलवे ने इसे गोरेगांव तक शुरु करने का फैसला किया है।  हार्बर लाइन के यात्रियों को गोरेगांव तक आने के लिए अंधेरी के बार गाड़ी बदलनी पड़ती है। हालांकी एक बार ये सेवा शुरु हो जाने के बाद यात्री सीधे पनवेल से गोरेगांव आ सकते है। 

परिक्षण की तैयारी पूरी

रेलवे ने परिक्षण की तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही रेलवे ने हार्बर लाइन में कई और तरह की सुविधाओं को भी शुरु करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ेबेस्ट की हड़ताल फिलहाल खत्म

अगली खबर
अन्य न्यूज़