हार्बर लाइन में ओवर हेड वायर टूटा, डेढ़ घंटे सेवा रही बाधित

हार्बर लाइन में स्थित रेलवे स्टेशन खांडेश्वर के करीब ही ओवरहेड वायर टूट जाने के कारण हार्बर सेवा प्रभावित रही। इस अनचाही मुसीबत से हार्बर के यात्रियों का काफी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम जारी होने के बाद लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन सुचारु हो सका।

यात्रियों ने बताया कि हार्बर लाइन में सीएसटी की तरफ से पनवेल जाने वाले मार्ग पर खांडेश्वर रेलवे स्टेशन के करीब पीक ऑवर में 4 बजे के आसपास यह तकनीकी गड़बड़ी हुई। पीक ऑवर होने के कारण ट्रेनों में भीड़ ठसाठस थी। लेकिन जब ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी की घोषणा हुई तो यात्रियों ने ट्रेन से उतर कर पैदल चलना शुरू कर दिया। इस तकनीकी गड़बड़ी के बाद आप एंड डाउन दोनों तरह की कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

आनन-फानन में रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू किया। करीब 5:30 बजे के आसपास इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया, लेकिन इस दौरान हार्बर के स्टेशनों पर भी यात्रियों की काफी भीड़ जमा देखने को मिली।

अगली खबर
अन्य न्यूज़