धूल फांकती बॉटल रिसाइकल मशीनें

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

चर्चगेट - विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को बहुत धूम-धाम से भारत की पहली बॉटल रिसाइकल मशीन चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। प्रथम चरण में चर्चगेट, मरिनलाइन्स, ग्रांटरोड, चर्नीरोड पर बॉटल रिसाइकल मशीनें लगाई गई थी। ऐसी 50 मशीनें दूसरे स्टेशनों पर भी लगाने की रेलवे प्रशासन की योजना है। लेकिन अभी लगाई गई बॉटल रिसाइकल मशीनों की जानकारी यात्रियों को नहीं होने से इस योजना को किसी प्रकार की सफलता मिलती नहीं दिख रही है। एक अच्छी योजना को कैसे सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाता उसका यह अच्छा उदाहरण है। खाली पानी की बॉटल्स को रिसाइकल करने के लिए यह मशीनें लगाई गई हैं जिससे की ट्रैक पर इन बॉटल्स को नही फेंका जाए। लेकिन इसे सकारात्मक प्रतिसाद नहीं मिल रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़