मेट्रो के स्टेशनों पर मिलेगी सलून, स्पा, बैंक और सुपर मार्किट जैसी कई सुविधाएं

 

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMRCL) अपने यात्रियों को केवल सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य कई सारी सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने की कोशिश कर रहा है। अब मेट्रो ने ने स्टेशनों पर सलून (salon) और स्पा  (spa) खोलने का निर्णय लिया है। मेट्रो (metro) आने वाले समय में स्टेशनों पर सलून सहित स्पा सेंटर खोलने की योजना बना रहा है, यही नहीं मेट्रो-3 के यात्रियों को शॉपिंग के लिए मॉल्स (shopping malls) भी बनाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो मेट्रो के स्टेशनों पर आपको सुपर मार्केट(super market), फूड प्लाजा(food plaza), बैंक (bank) और फार्मेसी (pharmacy) जैसी कई सुविधाएं मिल सकती है।

उपलब्ध होंगी कई सुविधाएं 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ MMRCL के प्रवक्ता का कहना है कि, जिन स्टेशनों पर यात्रियों की अधिक आवाजाही होगी वहां स्पा और सलून की व्यवस्था की जाएगी साथ ही बड़े स्टेशनों पर सुपर मार्केट, फूड प्लाजा, बैंक और फार्मेसी जैसी कई सुविधाएं मिलेगी।

आपको बता दें कि इस समय मेट्रो-3 के टनल का काम लगभग 80 फीसदी तक का काम पूरा हो चुका है, जबकि स्टेशन समेत अन्य कार्य 55 प्रतिशत तक पूरे कर लिए गए हैं।

एमएमआरसीएल ने पहले चरण के तहत दिसंबर 2021 तक आरे से बीकेसी के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। जून 2022 तक पूरे मार्ग पर मेट्रो दौड़ने लगेगी।

 मेट्रो के बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:-

  • सलून
  • स्पा
  • फूड स्टॉल
  • एटीएम
  • सुपर मार्केट
  • फूड कोर्ट
  • बैंक
  • फार्मेसी
अगली खबर
अन्य न्यूज़