UTS ऐप को करे रिचार्ज, पाएं 5 प्रतिशत बोनस!

  • जयाज्योती पेडणेकर & अतुल चव्हाण
  • परिवहन

टिकट लेने के लिए लोगों को काफी देर तक लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है। जिसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए UTS नाम का ऐप बनाया , जिसपर लोग ऑनलाइन टिकट बूक कर सकते है। हालांकि, इस ऐप का उपयोग करते समय, नागरिकों को कई समस्याएं आ रही थी। जिसे देखते हुए पश्चिम रेलवे ने UTS के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।

5 प्रतिशत बोनस

Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप बड़े ही आसानी से टिकट को बुक कर सकते है, इसके साथ ही अगर आप इस ऐप को रिचार्ज करते है तो आपको 5 प्रतिशत का बोनस भी मिलेगा। दरअसल रेलवे इस ऐप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए इस तरह की स्किम को शुरु कर रही है।

यह भी पढ़े- प्लास्टिक प्रतिबंध-बीएमसी ने चार दिनों में 10 लाख 50 हजार जुर्माना वसूला!

इस्तेमाल करनेवालों में 220 फिसदी की बढो़त्तरी

साल 2017 की तुलना में साल 2018 में इस ऐप को इस्तेमाल करनेवालों में 220 फिसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। ऐप का इस्तेमाल अधिक होने के कारण टिकट खिड़कियों पर लोगों की लाइनें थोड़ी कम होने लगी है।

यह भी पढ़े- मेट्रो सिनेमा पेड़ गिरने का मामला- बीएमसी ने पेड़ को काटने के लिए लोगों से मांगे थे सुझाव और आपत्तियां

ऐप की विशेषताएं

  • एंड्रॉइड, आईएसओ और विंडोज आधारित स्मार्ट फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है
  • सभी अनारक्षित और सिजनेबल टिकट निकाल सकते है
  • क्विक बुकिंग की सुविधा
  • पेपरलेस और पेपर विकल्प उपलब्ध हैं
  • किसी भी समय ग्राहक 138 नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है
  • टिकट, खिड़की, मोबाइल माध्यम से रिचार्ज किया जा सकता है।
  • 2018 अगस्त तक प्रत्येक रिचार्ज पर 5% तक बोनस
  • बिना इंटरनेट के भी टिकट दिखा सकते है।
अगली खबर
अन्य न्यूज़