भारत में पहला मोबाइल CNG रिफिलिंग यूनिट हुआ लांच

अब देश में (चलते फिरते) मोबाइल वाहनों के द्वारा लोग अपने वाहन में सीएनजी (CNG) भरवा सकेंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रसाद (dharmendra prasad) ने मंगलवार को सीएनजी मोबाइल ईंधन आपूर्ति सुविधा का उद्घाटन करते हुए इस बात की जानकारी दी। दिल्ली के इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड में इस तरह की पहली सुविधा शुरू हुई है। अभी कंपनी दिल्ली और उसके आसपास सेवाएं प्रदान करेगी।

विशेष रूप से, महाराष्ट्र में ईंधन आपूर्ति यूनिट महानगर गैस लिमिटेड (mahanagar gas limited) को रायगढ़ में तैनात किया गया है। यह वाहन एक बार में 1500 किलोग्राम सीएनजी लेकर कहीं भी आ जा सकता है और प्रतिदिन लगभग 150 से लेकर 200 वाहनों में भरा जा सकता है। इस प्रकार के वाहन वहां उपयोगी हैं जहां सीएनजी स्टेशन नहीं हैं।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, शुरुआत में सीएनजी और पाइप से गैस सिर्फ महानगरों में ही मिलती थी। लेकिन अब यह सुविधा छोटे शहरों में भी दी जा रही है। साल 2030 तक प्राकृतिक गैस ऊर्जा की खपत 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत हो जाएगी।

इसके अलावा हाइड्रोजन, बायोगैस, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल, एलएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल जल्द ही बड़ौदा में हाइड्रोजन स्टेशन शुरू करेगा।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही है वृद्धि, मुंबई में 100 के पार हुआ पेट्रोल

अगली खबर
अन्य न्यूज़