रेलवे की तरफ से गणेश चतुर्थी की सौगात, तेजस के यात्रियों को मिलेगा मोदक प्रसाद

तेजस ट्रेन के यात्रियों के लिए खुश खबरी है। यदि आप गणेश त्योहार के दौरान तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यात्रा में गणेश त्योहार के दौरान ही बाप्पा के प्रसाद ग्रहण करने का भी लाभ मिलेगा।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की तरफ से यात्रियों को मोदक प्रसाद उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मोदक मिठाई उबले हुए चावल के आटे से बना होता है, इसमें नारियल और गुड़ को मिक्स करके मोदक में भरा जाता है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए मोदक प्रसाद को दिया जाएगा।

गौरतलब है कि तेजस एक्सप्रेस को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने 21 मई को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन के यात्रियों ने सीट में लगे एलसीडी को तोड़ दिया था और उसमें लगे हेड फोन को उठा ले गए थे।

पिछले साल गणेश त्योहार के अवसर पर रेलवे की तरफ से मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में विदेशों यात्रियों के लिए बझी मोदक प्रसाद बंटवाया गया था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़