सर्दियों से मुंबई से मैनचेस्टर के लिए विमान सेवा शुरु कर सकता है जेट एयरवेज

नरेश गोयल प्रमोटेड जेट एयरवेज ने कहा है की कंपनी सर्दियों में वह मुंबई से मैनचेस्टर के लिए सीधी उड़ानों की शुरुआत करेगा। हर सप्ताह में चार दिन चलनेवाले मुंबई से मैनचेस्टर फ्लाइट की सेवा को सर्दियों में शुरु कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े- मुंबई में सबसे अधिक महंगा हुआ तेल, गोवा में सबसे सस्ता

नई उड़ान 254 सीट वाले र एयरबस ए 330-200 विमान के साथ शुरु की जाएगा। कंपनी का कहना है की इस सेवा के बाद जेय एयरवेज की कनेक्टिवीटी और भी बढ़ जाएगी और इसके साथ हमारे ग्राहक और भी अधिक सेवाओं का आनंद ले सकते है।

यह भी पढ़े- खत्म हो सकती है मुंबई में मुफ्त वाईफाई की सेवा,अब देने होंगे पैसे।

नई सेवा मुंबई और लंदन हीथ्रो के बीच वाहक की मौजूदा तीन बार, गैर-स्टॉप सेवाओं और दिल्ली और लंदन हीथ्रो के बीच दैनिक सेवा प्रदान करेगी। मैनचेस्टर जेट एयरवेज के लिए 21 वें विदेशी एयरपोर्ट बन जाएगा जहां कपनी अपनी सेवा देगी। इसके साथ हीजेट एयरवेज मुंबई और ब्रिटेन के बीच सबसे बड़ा वाहक बन जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़