आतंकियों के निशाने पर रेलवे,सतर्क रहने का आदेश

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

वडाला – अभी हाल ही में दिवा के करीब रेलवे ट्रैक पर कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे पटरी पर 500 किलो वजनी पटरी रख दिया था लेकिन ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता के चलते बहुत बड़ी दुर्घटना टल गयी थी। इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे पुलिस आयुक्त निकेत कौशिक के आदेश पर वडाला रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आई.बी सरोदे के मार्गदर्शन में सोमवार को सभी लाइन मैन कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी। इस बैठक में दीवा वाली घटना का भी जिक्र किया गया, साथ ही लाइन मैनों को इस बाबत तमाम जानकारियां देते हुए उन्हें और भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गये। इस बैठक में सरोदे ने संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादी अब स्लीपर सेल की मदद से रेलवे को निशाना बना रहे हैं, इसीलिए बहुत सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने किसी भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने और किसी भी आपातकाल के समय 9833331111 नंबर पर सम्पर्क करने की बात भी कही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़