रिक्शा - टैक्सियों के साथ साथ अब एसटी बसों में भी बढ़ सकते है किराये

  • मंगल हनवते & नितेश दूबे
  • परिवहन

रिक्शा और टैक्सी के बाद एसटी बसों में भी किराए बढ़ोत्तरी की मांग होने लगी है। देशभर में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी गैस के महंगे होने के कारण अब यात्री किराये में बढ़ोत्तरी के आसार दिख रहे है। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (एसटी) ने भी बसों में भाड़े बढ़ोत्तरी के एक प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा है। एसटी का कहना है की लगातार बढ़ रहे डीजल और सीएनजी के दामों के कारण उन्हे यात्री किराये में बढ़ोत्तरी करनी होगी।

संचालक मंडल की मंजूरी

एसटी बसों में किराये बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को एसटी संचालक मंडल ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद इसे राज्य सरकार के परिवहन प्रधिकरण की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इस मंजूरी के मिलने के बाद एसटी बसों के किराये में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

8 से 9 फिसदी बढ़ सकता है किराया

अगर राज्य सरकार ने एसटी बसों के किराये में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को पास कर दिया तो एसटी बसों के किराये में 8 से 9 फिसदी तक बढ़ोत्तरी की जा सकती है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किराये बढ़ोत्तरी का पूरा ढांचा तैयार है और सिर्फ राज्य सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े- लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 91.34 रुपए!

अगली खबर
अन्य न्यूज़