हाईटेक ऑटो रिक्शा

  • सागीर अंसारी & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

गोवंडी - देश में इंटरनेट के बढ़ते चलन को देखते हुए एक रिक्शा ड्राइवर अपने यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मुहैया करा रहा है। वो भी 4 G की स्पीड से। इसके साथ ही वह यात्रियों को मुफ्त कॉल करने की भी सुविधा दे रहा है। यह सुविधा यहीं समाप्त नहीं होती है। इन सुविधाओं के अलावा यह रिक्शा यात्रियों को फ़िल्टर पानी, नाश्ता करने सुविधा भी दे रहा है वह भी मुफ्त में। आज समय की कमी के चलते लोग सफ़र के दौरान भी अपने अधूरे कामों को पूरा करने की कोशिश करता है। आज स्मार्ट फ़ोन हर व्यक्ति के पास है। इस सुविधा के चलते यात्रियों को टाइम पास के साथ अपने बचे हुए कामों को पूरा करने का मौका भी मिल रहा है। सरकार के तमाम मंसूबो को ठेंगा दिखाते हुए एक रिक्शा चालक अपने यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जो दूसरे लोगों के लिए एक नसीहत है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़