मुंबई में पांच साल का ‘मेट्रो ब्लॉक’

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई – दहिसर से डीएननगर मेट्रो-2 ब और दहिसर पूर्व से अंधेरी पूर्व मेट्रो-7 इन दो मेट्रो मार्ग का काम जल्द एमएमआरडीए शुरु करने जा रहा है। जिसके लिए 5000 जगहों पर बैरीगेट्स लगाए गए हैं। कुछ सड़कों को भी बंद किया गया है। जिसकी वजह से पश्चिम द्रुतगति मार्ग पर लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो का काम अगले चार से पांच साल तक चालू रहने वाला है।

एमएमआरडी अतिरिक्त महानगर आयुक्त प्रविण दराडे का दावा है कि ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़