एसटी बसों के किराये मेे 10 फिसदी की बढ़ोत्तरी

हर साल की तरह इस साल भी एसटी बसों के किराये में राज्य सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। दरअसल राज्य परिवहन विभाग हर साल त्योहारों के मौके पर एसटी बसों के भाड़ों में बढ़ोत्तरी करता है। एसटी बसों के किराये ये बढ़ोत्तरी 1 नवंबर से 20 नवंबर तक जारी रहेगी। एसटी ने बसों के किराये में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है।

दिवाली की छूट्टियों में कई लोग अपने अपने गांव जाते है, लिहाजा बड़ी मात्रा में लोग एसटी बसों का इस्तेमाल करते है। दिवाली के लिए एसटी बसों के 9000 फेरें बढ़ाये जा रहे है।

पिछलें साल एसटी ने दिवाली के समय पर भी 10 फिसदी की बढ़ोत्तरी की थी। और एसी बसों के लिए 15 प्रतिशत किराये में बढ़ोत्तरी की थी। एसटी बसों में भाड़े बढ़ोत्तरी के कारण 2015 में 36 करोड़ और 2016 में 42 करोड़ की कमाई हुई थी। इस साल बढ़ी हुई किमत31 अक्टूबर को मध्यरात्रि से प्रभावी होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़