एसी ट्रेन का दरवाजा विपरीत दिशा में खुलने से यात्री हुए नाराज

एसी लोकल वैसे भी यात्रियों की कमी से जूझ रही है और अब इसमें आने वाली तकनीकी खराबी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। सोमवार दोपहर विरार से चर्चगेट जाने वाली एसी लोकल 1.31 बजे नालासोपारा पहुंची तो यात्री चढ़ने के लिए गेट खुलने का इंतजार करने लगे। गेट तो खुला लेकिन उस तरफ का जहां प्लेटफॉर्म ही नहीं था। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने का मौका ही नहीं मिला।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विरार से चर्चगेट के लिए छूटने वाली एसी ट्रेन जैसे ही नालासोपारा पहुंची सभी यात्री चढ़ने के लिए तैयार हो गए, लेकिन ट्रेन का गेट नहीं खुला।यात्री उस समय हैरान रह गए जब गेट विपरीत दिशा वाला खुला यानी उस तरफ का जहां प्लेटफॉर्म ही नहीं था। यही नहीं ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चल भी दी। इसके बाद यात्रियों में नाराजगी फ़ैल गयी। 

यात्रियों का कहना था कि एक तो एसी लोकल हफ्ते में मात्र 5 दिन ही चलती है, इसकी मरम्मत के कारण इसे शनिवार और रविवार को नहीं चलाया जाता। इसके बावजूद इसमें अब तकनीकी खराबी आ रही है, तो अब ऐसे में यात्री क्या करें?  

अगली खबर
अन्य न्यूज़