मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई एयरपोर्ट ने शनिवार को अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी साल जून में इस हवाई अड्डे पर 24 घंटे में 1003 बार विमानों का आगमन-प्रस्थान का रिकॉर्ड बना था, हालांकी शनिवार को एयरपोर्ट ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

 1004 सेवाएं संभालने का पिछला रेकॉर्ड

मुंबई एयरपोर्ट की प्रवक्ता ने कहा कि एयरपोर्ट ने 1004 सेवाओं के साथ अपने पिछले विश्व रेकॉर्ड को तोड़ा है। यह एयरपोर्ट के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इसके पहले 24 घंटे में मुंबई एयरपोर्ट से 6 जून को 1003, 19 मई को 988 और 10 फरवरी को 980 हवाई सेवाओं का आवागमन हुआ था।

आपको बता दे की मुंबई एयरपोर्ट के देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है।

यह भी पढ़ेहीरा व्यापारी हत्या मामले में आरोपियों को 14 दिसंबर तक की मिली पुलिस हिरासत

अगली खबर
अन्य न्यूज़