मार्च के अंत तक मध्य रेलवे मार्ग पर चलेगी दो एसी लोकल

पश्चिम रेलवे के बाद अब मध्य रेलवे पर भी एसी लोकल चलाने पर विचार किया जा रहा है। सेंट्रल रेलवे रूट पर छह एसी लोकल चलाई जाएंगी। इनमें से दो लोकल ट्रेनें मार्च में शुरू की जाएंगी। मध्य रेलवे के इस फैसले के बाद इस रुट से यात्रा करनेवाले लोगों को काफी राहत मिलेगी।

मुंबई में 12 एसी लोकल ट्रेनें हैं। इन 12 लोकल ट्रेनों में से, दूसरी, तीसरी, सातवीं, आठवीं, ग्यारह और बारहवीं एसी लोकल मध्य रेलवे पर उपलब्ध होंगी। पश्चिम रेलवे में, पहले, चौथे, पांचवें, छठे, नौवें और दसवें एसी लोकल को चलाया जाएगा । दोनों लाइनों पर छह एसी लोकल चलाई जाएंगी।

रेलवे प्रशासन ने 12 एसी लोकल ट्रेनों को लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद , 12 कोचों में से दो एसी कोच मार्च के अंत तक मध्य रेलवे लाइन पर चलेंगे।

यह भी पढ़ेमुंबई से पुणे जल्द ही चलेगी लोकल ट्रेन

अगली खबर
अन्य न्यूज़