अब मोबाईल ऐप से भी बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट !

वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मेट्रो में प्रवास करनेवाले यात्री अभी तक किसी भी ऐप के जरिए सिर्फ मासिक या त्रमासिक पास ही बुक कर सकते थे,जिसके कारण टिकट खरिदनेवालो को काफी लंबी लाईनो में लगना होता है। लेकिन अब आप जल्द ही मोबाईल से भी टिकट बुक कर सकते है।

मुंबई मेट्रो वन प्रायवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) इस बाबत एक योजना तैयार कर रही है। इस योजना के तहत एमएमओपीएल , ओन्गो कंपनी के साथ मिलकर मोबाईल टिकट प्रदान करेगी। अगर सबकुछ सही रहा तो अगस्त में इस सेवा की शुरुआत हो सकती है। इसके साथ ही अगर यह योजना अगर सफल होती है तो मुंबई मेट्रो देश की ऐसी पहली मेट्रो होगी जो मोबाईल टिकट की व्यवस्था देगी।

कैसे होगी मोबाईल टिकट की बुकिंग

मोबाईल पर टिकट बुक करने के बाद आपको एक क्युआर कोड दिया जाएगा। इस क्युआर कोड को आपको गेट पर दिखाना होगा, जिसके बाद आपको प्रवेश दिया जाएगा। टिकट बुक करते समय टिकट के पैसे आपके अकाउंट से कट जाएंगे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़