मुंबई और पुणे से बिहार के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेंन

कोरोना वायरस (Coromavirus) का संक्रमण मुंबई में लगातार बढ़ रहा है। जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। संक्रमण को फैलता देख प्रशासन ने कड़े उपाय शुरू कर दिए हैं, साथ ही लॉकडाउन (lockdown) की भी चर्चा है। जिसके बाद से अब मुंबई में काम करने वाले प्रवासी मजदूर (migrant workers) फिर से अपने गांव लौटने लगे हैं।जिसके मद्देनजर, भारतीय रेलवे (indian railway) ने मुंबई (mumbai) और पुणे (pune) से बिहार (bihar) के लिए विशेष ट्रेनों को शुरू किया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे ने मुंबई से पटना और दरभंगा के साथ-साथ पुणे से दानापुर के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जिन यात्रियों ने पहले से बुकिंग करा लिया है, वे इन ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे।

1) 01401: सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुणे से 9, 11, 16 और 18 अप्रैल को शाम 4.15 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 11.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

2) 01402: स्पेशल ट्रेन 11, 13, 18 और 20 अप्रैल को दानापुर से शाम 4 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी।

3) 01091: सुपरफास्ट ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 12, 15 और 19 अप्रैल को सुबह 11:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.30 बजे पटना पहुंचेगी।

4) 01092: विशेष ट्रेन 13, 16 और 20 अप्रैल को शाम 4.20 बजे पटना से रवाना होगी।  और अगले दिन 11.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

 5) 01097: सुपरफास्ट विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से 12 और 19 अप्रैल को सुबह 08.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

6) 01098: सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 13 और 20 अप्रैल को दरभंगा से शाम 5.20 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5.10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।

महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग बिहार जा रहे हैं। इसी सिलसिले में बिहार राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।  मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीएम और एसपी के साथ बैठक की और उन्हें प्रत्येक विभाग में क्वारंटाईन सेंटर्स (Quarantine Centers) शुरू करने के निर्देश दिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़