भारी बारिश के कारण इन एक्सप्रेस ट्रेनो को किया गया रद्द

मुंबई और आसपास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण लोकल ट्रेनों और एक्सप्रेस ट्रेनों परभी इसका असर पड़ा है। मध्य रेलवे ने भारी बारिश को देखकते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनो को रद्द कर दिया है।  (Mumbai rain express train live updates) 

महाराष्ट्र-  मुंबई डिवीजन के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जलभराव के कारण ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
1) 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)
2) 11010 (पुणे-सीएसएमटी)
3) 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन)
4) 11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन)
5) 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)

सिंहगढ़, डेक्कन एक्सप्रेस रद्द

पुणे-मुंबई ट्रेन सेवा बाधित, सिंहगढ़, डेक्कन एक्सप्रेस रद्द

यह भी पढ़े-  वैतरणा, भाटसा, बारवी, खडकवासला सहित प्रमुख बांधों के जल भंडारण में वृद्धि

अगली खबर
अन्य न्यूज़