जल्द ही बहाल हो सकती है मध्य रेलवे की लंबी दूरी की ट्रेन

Representative Image
Representative Image

कर्जत से दक्षिण-पूर्व नेटवर्क का उपयोग करने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें कुछ और दिनों तक प्रभावित रहने की आशंका है मुंबई और पुणे के बीच और उससे आगे रेल यातायात बाधित होने के कारण इन गाड़िों को शुरु होने में कुछ और समय भी लग सकता है।  

मुंबई-पुणे मार्ग के बीच रेल यातायात 3अगस्त से बंद पड़ा हुआ है। मुंबई-पुणे के बीच रेलगाड़ियां बंद होने के कारण मध्य रेलवे को 35 करोड़ से भी ज्यादा का मुकसान हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को साइट का दौरा करने का भी फैसला किया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है की  मध्य़ रेलवे जल्द से जल्द बहाल हो सकती है।  

अगस्त को ठाकुरवाड़ी और मंकी हिल के बीच पटरियों पर भूखल्लन होने के बाद रेल सेवा प्रभावित हो गई है। 44 पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर लगभग 370 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

मध्य रेलवे पर लोकल रेल सेवा फिलहाल सामान्य हो गई है।बदलापुर, टिटवाला और कर्जत जैसे कई स्टेशनों पर इसका काफी असर पड़ा था।  कई जगहों पर लोकल ट्रेन की रफ्तार को 20 किलोमीटर तक भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़