सवारी इनकार करना ऑटो चालकों को पड़ा महंगा, 2600 ऑटो ड्राइवर्स के लाइसेंस हुए जब्त

कम दुरी के सवारी को इनकार करना 700 ऑटोवालों को काफी भारी पड़ गया है। मुंबई के RTO अधिकारीयों ने इन सभी का लाइसेंस रद्द कर दिया है जबकि करीब 2,600 ऑटो ड्राइवर्स के लाइसेंस सीज भी कर दिए गए हैं। दरअसल क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) एक अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत उन ऑटो चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जो कम दुरी के लिए सड़क सवारियों को बैठाने से मना करतेे हैं। इसके साथ ही तय किराया से अधिक पैसे वसूलना, तीन सवारी से अधिक लोगों को बैठाना, बिना बैज या लाइसेंस के चलना जैसे नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की जा रही है। 

अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच एक अभियान चलाया था। जिसके तहत अधिकारियों ने खुद सड़क पर यात्री बनकर ऑटोवालों से कम दुरी पर चलने को कहा। इनमें से कई ऑटो वालों ने उन्हें सवारी समझ कर चलने से इनकार कर दिया।

इस मुहीम के दौरान 5,212 ऑटो ड्राइवर्स पर कार्रवाई की गयी। जिसमें से 2,600 ऑटो ड्राइवर्स के लाइसेंस जब्त कर लिए गए और 700 ऑटो ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए. यही नहीं करीब 171 ऑटोरिक्शा भी जब्त कर लिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवहन आयुक्त शेखर के अनुसार यह अभियान कुछ महीने तक चलते ही रहेगा।कयोंकि ऑटो चालकों के इस रवैये से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई के लिए 14 फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया है। यही नहीं इन कार्रवाई की विडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है ताकि सबूत के तौर पर उसे कोर्ट में पेश भी किया जा सके।

अगली खबर
अन्य न्यूज़