ओला और उबर चालक की फ्लैश स्ट्राइक

ओला और उबर कैब के चालको ने मुंबई में सोमवार की आधी रात से फ्लैश स्ट्राइक कर दी है। ओला और उबर कैब चालको ने बेहतर वेतन की मांग करते हुए अचानक सोमवार आधी रात से फ्लैश स्ट्राईक कर दी है , जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

मुंबई में ओला और उबर की कुल मिलाकल 30,000 कैब चलते है। ओला उबर ड्राइवरों की मांग है की उनकी सुरक्षा और अच्छी कमाई सुनिश्चित की जाए और उनके वेतह को और बेहतर किया जाये। ओला और उबर कैब ड्राइवरो के स्ट्राईक के चलते अब टैक्सियों की मांग बढ़ गई है। 

यह पहली बार नहीं है जब ओला और उबर के ड्राइवर अपनी बेहत सेवा की मांग को लेतर  हड़ताल पर चले गए है, इसके पहले भी दोनों ही कैंब प्रोवाईडर्स के चालक कई बार हड़ताल पर जा चुके है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़