रेलवे हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने निकाले 3500 करोड़ का टेंडर

रेलवे ने रेल होनेवाले हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने 3500 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले है। इन टेंडर में से मुख्य कार्य ट्रेक की मरम्मत करना है। पहली बार रेल मंत्रालय ने सात लाख टन रेलवे की सामान की खरीरदारी के लिए टेंडर निकाला है।

रेल्वे प्राधिकरण स्टील प्राधिकरण ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से रेलवे यह खरीरदारी करेगा। ट्रेक की मरम्मत करने के लिए रेलवे ने सेल से खरीददारी करने के लिए 3500 करोड़ का टेंडर निकाला है।

केंद्रिय मंत्रिमंडल ने पांच महिने ने इस टेंडर को मंजूर किया है। रेलवे , सार्वजनिक कार्यों के लिए सेल से खरीददारी करती है। सेल देश में सबसे ज्यादा स्टील उत्पाद करनेवाली कंपनी है।

NITI रिपोर्ट

सेल से 2017-18 में रेलवे ने 11.45 लाख टन की आपूर्ति की जाएगी। 2016-17 में रेलवे ने 2,487 किलोमीटर का नूतनीकरण किया तो वही 2015-16 में 2,7 9 4 किमी और 2014-15 मध्ये 2,424 किमी का नूतनीकरण किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़