अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी ये तीन फास्ट लोकल ।

मुंबई लोकल के इतिहास में पहली बार चर्चगेट की ओर जानेवाली तीन फास्ट ट्रेन अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इन तीन लोकल में से दो लोकल गोरेगांव और एक लोकल मालाड से चर्चगेट के लिए चलाई जाएगी। सुबह के व्यस्त समय के दौरान ये तीनों गाड़ियां अंधेरी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ये तीनों गाड़ियां क्रमश: सुबह 8 बजकर 6 मिनट की मालाड से चर्चगेट , सुबह 9 बजकर 5 मिनट की गोरेगांव से  चर्चगेट और सुबह 9 बजकर 59 मिनट की गोरेगांव से  चर्चगेट लोकल होगी। हालांकी ये तीनों ट्रेन जोगेश्वरी स्थानक पर रुकेंगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी में खबर के अनुसार पश्चिम रेलवे के प्रबंधक मुकुल जैन का कहना है की तीनों गाड़ियों की नई समय सारिणी बुधवार से ही लागू कर दी जाएगी। लेकिन गोरेगांव से हार्बर लाइन की सेवा शुरु होने के बाद इन्हे फिर से अंधेरी में रोका जाएगा, दिसंबर 2017 तक हार्बर लाइन सेवा शुरु हो सकती है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़