नाना शंकरशेट टर्मिनस नाम की मांग को लेकर शांती प्रदर्शन

मुंबई सेंट्रल टर्मिनस के नाम को बदलकर नाना शंकरशेट टर्मिनस नाम रखने की मांग को लेकर रविवार 16 अप्रैल को मुंबई सेंट्रल टर्मिनस मुख्य प्रवेशद्वार के बाहर शांती प्रदर्शन का आयोजन किया गया। नाना शंकरशेट को भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है। तात्कालिन अंग्रेजी सरकार पहले रेल को कोलकत्ता से शुरु करना चाहती थी। 


लेकिन नाना शंकरशेट के विशेष प्रयत्नो से और उनकी खुद की हुई जमीन के कारण यह गौरव मुंबई को मिला। आज ही के दिन यानि 16 अप्रैल 1853 में पहली बार भारत में मुंबई से ठाणे रेल चलाई गई थी।

यह भी पढ़े- 

नाना शंकरशेट प्रतिष्ठान और अखिल भारतीय दैवज्ञ समाजोन्नती परिषद ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन को नाना शंकरशेट नाम देने की मांग की है। इस शांती प्रदर्शन में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत भी शामिल हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़