‘विट्ठल’ के समर्थन में उतरे डिब्बेवाले

मुंबई – वडाला में बन रहे मोनोरेल स्टेशन का नाम दादर पूर्व रखने की जगह विट्ठल मंदिर हो, इसके समर्थन में अब डिब्बेवाले भी आ गए हैं। डिब्बेवाले संगठन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालकमंत्री सुभाष देसाई को पत्र लिखेंगे। 

वडाला स्टेशन में बन रहे मोनोरेल स्टेशन का नाम दादर पूर्व रखने को लेकर वहां की स्थानीय संस्था वडाला नागरिक दक्षता समिति और विट्ठल भगवान के भक्त कई दिनों से विरोध कर रहे हैं।

उनका कहना है कि इस स्थान पर कई वर्षों पुराना विट्ठल भगवान का मंदिर है, साथ ही इस जगह को विट्ठल मंदिर चौक के नाम से भी जाना जाता है, इसीलिए इस स्टेशन का नाम भी विट्ठल मंदिर के नाम पर ही रखना चाहिए। तलेकर का कहना है कि यहां के स्थानीय लोगों और विट्ठल भगवान के भक्तों को हमारा पूरा समर्थन है। 

तलेकर ने आगे कहा कि हम डिब्बेवाले भी विट्ठल भगवान के भक्त हैं, विट्ठल के नाम पर स्टेशन हो यह हमारी भी मांग है। तलेकर ने उदाहरण देते हुए कहा कि कई वर्षों पुराना नाम ओशिवरा रेलवे स्टेशन का नाम जब वहां स्थित राम मंदिर के नाम पर हो सकता है तो यह क्यों नहीं?

अगली खबर
अन्य न्यूज़