मेट्रो-3 का काम अक्टूबर से होगा शुरु I

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने ऐलान किया है कि  कोलाबा-वांद्रा-सिप्झ मेट्रो-3 का काम अक्टूबर से शुरु हो जाएगा।  इस योजना को जिन पांच ठेकेदारों को सौपा गया है उनमें से चार ने एमएमआरसी के साथ करार भी कर लिया है। इस योजना के तहत 33.5 किमी का मेट्रो मार्ग बनाया जाना है। जिसका कॉन्ट्रैक्ट 18 हजार 114 करोड़ 9 लाख का है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़