देश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का भूमिपूजन

गुरुवार को केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने देश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।  मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए  भूमिपूजन किया।

6 क्रूज टर्मिनल बनाने का निर्णय

केद्रीय जहाजरानी मंत्रालय ने देश में  क्रूज परिवहन को बढ़ावा देने के लिए 6 क्रूज टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मुंबई पोर्ट ट्रस्ट में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल के निर्माण की नींव गुरुवार को रखी गई।  टर्मिनल का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा। इसके निर्माण में 300 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

बीयर हुई महंगी, नई दरों को जानें यहां

क्या होगी क्रूज टर्मिनल की खासियत

  • टर्मिनल पीपीपी के तहत बनाया जाएगा ।
  • इसे टर्मिनल को 2019 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है
  • 3.5 लाख वर्गफुट में फैला होगा टर्मिनल ।
  • साल में 240 दिन तक होगा परिचालन ।
  • यह टर्मिनल 5000 यात्रियों की क्षमता का होगा।
अगली खबर
अन्य न्यूज़