अल्ट्रासॉनिक पध्दती का इस्तेमाल कर की जाएगी रेल पटरियों की जांच

मध्य रेलवे में बार बार पटरियों में दरार पड़ने के कारण होनेवाली असुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए एक ठोस कदम उठाने का फैसला किया है। रेलवे गुरुवार-शुक्रवार और सोमवार -मंगलवार की मध्यरात्री अल्ट्रासॉनिक पध्दती से पटरियों की जांच करेगी। साथ ही पटरियों पर कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर उसकी तुरंत मरम्मत की जाएगी। जिसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेद्र पाटील ने दी।

ट्रांसहार्बर मार्ग पर गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्री नेरुल से ठाणें की पटरियों के बीच में इसकी जांच की जाएगी। मध्यरात्री 2.15 बजे से 3.25 तक नेरुल से ठाणें के बीच की पटरियों की जांच की जाएगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अगली खबर
अन्य न्यूज़