ओला और उबर की हड़ताल जारी

पिछलें कई दिनों से चली आ रही ओला उबर के ड्राइवरों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी है। पिछले कई दिनों से हो रही ओला-उबर की हड़ताल में अब नया मोड़ आ चुका है। दरअसल गुरुवार को हड़ताल के संबंध में कुछ फैसले होने के पहले ही कंपनी के अधिकारी ऑफिस से गायब हो गए। ओला के ऑफिस में बुधवार को ताला पाया गया। जिसके बाद ड्राइवर्स ने ऐलान किया की वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

 23 अक्टूबर से चल रही है हड़ताल

महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ (एमआरआरकेएस) के नेतृत्व में 23 अक्टूबर से चली ओला-उबर चालक व मालिकों की हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। ऐसा माना जा रहा है की दोनों कंपनियों के संबंधित अधिकारी अपने बैंगलोर कार्यालय में गए थे।इस बीच, महाराष्ट्र राष्ट्रीय कामगार संघ (एमआरआरकेएस) के महासचिव गोविंद मोहित ने कहा कि उन्होंने ओला और उबर प्रतिनिधियों से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन वे अपने कार्यालयों में मौजूद नहीं थे।

मनसे भी उतरी समर्थन में

बुधवार को ओला और उबर के कई चालक एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। एमएनएस की वाहतूक सेना ने अब ओला उबर चालकों के समर्थन में आ गए हैं।

यह भी पढ़े- आईएनएस विराट बनेगा म्यूजियम, राज्य मंत्रिमंडल में मंजूर हुआ प्रस्ताव

अगली खबर
अन्य न्यूज़