मानखुर्द स्टेशन पर घबराहट

  • विलास तायशेटे & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

मानखुर्द - गुरुवार की दोपहर करीब 3.3० बजे मानखुर्द स्टेशन पर घबराहट का माहौल बना। छत्रपती शिवाजी टर्मिनस की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन के दो डब्बों को जोड़ने वाले कपलिंग से अचानक धुआं निकलने लगा। आग लगने की आशंका से यात्री काफी डर गए। पर मानखुर्द स्टेशन के प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि दो डब्बों को जोड़ने वाले कपलिंग से जो धुआं निकला, वह घर्षण का नतीजा था। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है व उसके बाद रेलवे सेवा समय पर चलती रही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़