IRCTC में जुड़ेगा Razorpay, ट्रेन के साथ प्लेन के भी टिकट होंगे बुक

रेलवे को 'पेपरलेस' करने और यात्रियों लंबी लंबी लाइनों से बचाने के लिए रेलवे की तरफ से नए नए उपाय किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने ऑनलाइन टिकट की बुकिंग करने के लिए IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की वेबसाइट पर एक नया एप्लिकेशन जोड़ा है जिसका नाम है 'रेजर पे'।

सभी ऑनलाइन माध्यमों से पेमेंट 

इस रेजरपे (Razorpay) एप्लीकेशन को irctc से केनकट किया गया है। इस एप्लिकेशन को नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट्स, क्रेडिट कार्ड के साथ साथ डेबिट कार्ड से भी पे किया जा  सकता है। यही नहीं इस एप्लिकेशन से यूपीआई  (युनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) के द्वारा ऑनलाइन पैन की टिकट भी बुक करा सकते हैं। irctc से केनकट होने के कारण इसमें ग्राहकों को पासवर्ड और तमाम तरह के कोड पिन से भी छुटकारा मिलेगा।

सुरक्षा की दृष्टि से भी प्रभावी

 

इसके अलावा 'रेजरपे' यूपीआई से हाथ मिला कर मनी ट्रांसफर के लिए भी IRCTC के साथ काम कर रह है और 'डिजिटल पेमेंट' के रूप में ग्राहकों को यह सुविधा जल्द ही ग्राहकों को मिलने मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी प्रभावी भी है।

हर साल जुड़ेंगे लाखो लोग

'रेजरपे' के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्षिल माथुर ने कहा कि रेलवे में हर साल IRCTC के द्वारा ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पिछले साल की तुलना में 2017 में यह आंकड़ा बढ़ कर 3 करोड़ हो गया था। उन्होंने आगे कहा कि irctc की वेबसाइट पर जाकर 'रेजरपे' से टिकट बुक कराना और भी आसान होगा। उन्होंने आशा जताई की हर महीने करीब 10 लाख लोग irctc की वेबसाइट पर जाकर 'रेजरपे' के दवरा टिकट बुक करवाएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़