12 के भाव में ‘बेस्ट’

आर्थिक संकट से गुजर रही बेस्ट को उबारने के लिए बेस्ट प्रशासन की तरफ से बेस्ट समिति को भाड़ा बढ़ाये जाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। अगर यह प्रस्ताव पास जो जाता है तो इससे आम मुंबईकरों की कमर टूट जायेगी। बेस्ट समिति में पेश हुए प्रस्ताव के अनुसार बेस्ट का न्यूनतम किराये में 4 रूपये की वृद्धि किये जाने की जरुरत है यानी अभी बेस्ट का न्यूनतम किराया 8 रूपये है अगर प्रस्ताव पास हो जाता है तो बेस्ट का न्यूनतम किराया 8 से 12 रूपये हो जाएगा। बेस्ट की तरफ से इतनी भाड़े में वृद्धि करने की इतनी बड़ी राशि अब तक कभी नहीं की गयी थी।

इसके पहले भी बीएमसी की तरफ से बेस्ट को आर्थिक घाटे से उबारने के लिए कुछ सूत्रीय प्रस्ताव पेश किये गए थे जिस पर बेस्ट समिति ने रूचि दिखाई है। इस प्रस्ताव के अनुसार बेस्ट कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में अब कोई भी बढ़ोत्तरी नहीं के जाएगी. साथ ही एसी बसों को बंद करने की भी बात कही गई है। अगर बंद नही की गई तो एसी बसों के किराए में मिनिमम किराए में 10 रूपये की वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस समय एसी बस का न्यूनतम किराया 15 रूपये है जो बढ़कर 25 हो जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों और पत्रकारों को बस पास में मिलने वाले छूट को रद्द करने का भी प्रस्ताव रखा गया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़