एसी लोकल का ट्रायल रन

मुंबई- मुंबईकरो को जल्द ही एसी लोकल में सवारी करने का मौका मिल सकता है। कुर्ला कारशेड में ट्रायल रन के लिए आई एसी लोकल का ट्रायल रन आखिरकार शनिवार रात को किया गया। पहली बार मुंबई में एसी लोकल का ट्रायल रन किया गया।

बारह डब्बों की 54 करोड़ रुपये बनी एसी लोकल सालभर पहले मुंबई में आई थी। हालांकी ट्रायल रन सफल रहा या नहीं इस पर अभी तक रेलवे ने कुछ नही बोला है।

क्या है नई एसी लोकल की खासियत-
1- देश की पहली एसी लोकल
2- एसी लोकल में 6-6 डब्बे
3- डब्बों में ऑटोमेटीक दरवाजे
4- मोटरमैन के पास दरवाजा खोलने बंद करने का नियंत्रण
5- स्टील से बने रेल के डब्बे
6- नये तरह के दरवाजे और हैंडल
7- 12 डब्बों में 5,000 प्रवासी कर सकते है प्रवास
8- प्रत्येक डब्बे में 15 टन की दो एसी

अगली खबर
अन्य न्यूज़