रेलवे पुलिस ने सिखाए सतर्कता के गुर

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • परिवहन

वडाला - रेलवे पुलिस की सरहद में चेंबूर पूर्व रेलवे स्टेशन के पास गरीब भारतीय रहिवासी संघ की झोपड़पट्टी हैं। इसमें रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता का इशारा देने के लिए गुरुवार को वडाला रेलवे पुलिस स्टेशन में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में 50 से भी अधिक झोपडपट्टी धारक शामिल हुए। इस मौके पर रेलवे पुलिस ने झोपड़ीवासियों को समझाया कि अक्सर रेलवे से लगे झोपड़ों के पास दुर्घटनाएं होती है, यहां पर लोग ट्रैक पर रॉड आदि रख देते हैं। इसे रोकने में आपको रेलवे का साथ देना चाहिए साथ ही आप लोगों को ध्यान देना चाहिए की पटरी पार करना अपराध है, तो इस अपराध के हिस्सेदार ना बनें। 

पुलिस उपनिरीक्षक सदाशिव खोत ने रहिवासियों से बात करते हुए कहा कि होली आने वाली है, इस पर आप लोगों को खास खयाल रखना चाहिए। चलती ट्रेन में किसी के ऊपर रंग या कीचड़ ना डाले अगर किसी ने डाल दिया या कोई दुर्घटना हो गई तो तत्काल पुलिस की मदद के लिए 9833331111 हेल्पलाइन पर कॉल करें।


अगली खबर
अन्य न्यूज़