सुरक्षा के लिए CSMT पर लगे DFMD

पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद मुंबई सहित राज्य भर के सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यानि CSMT में भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। CSMT में आने जाने वाले यात्रियों के लिए डोर फ्रेम मेटल डिक्टेटर (DFMD) लगाए गए हैं, ताकि बाहर से स्टेशन में आने वाले हर यात्री की जांच अच्छी तरह से हो सके।

इस स्टेशन में कुल कुल 8 डीएफएमडी बनाए गए हैं, ताकि यात्रियों को आने जाने के जगह की कमी न पड़ें। साथ में सभी डीएफएमडी द्वार पर रेलवे पुलिस के 2 जवान तैनात रहेंगे जो यात्रियों के सामान चेक कर सकेंगे।

यही नहीं लोकल ट्रेनों के अलावा मेल-एक्सप्रेस वाले प्लेटफॉर्म पर भी एंट्री और एग्जिट वाले स्थान पर डीएफएमडी लगाए गए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़