अब रेलवे स्टेशनों पर बजाएगी संगीत!

लंबी दूरीवाली ट्रेनों का इंजतान करनेवाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक विशेष सुविधा शुरु करने का फैसला लिया है। इंतजार के कारण किसी तरह की बोरियत ना हो इसके लिए रेलवे ने अब कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर संगीत बजाने का फैसला लिया है। रेलवे यह सुविधा मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर शुरु करेगी। इसके साथ ही -रेल मंत्री ने मुंबई के सभी स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने के भी निर्देश दिए है।

रेल मंत्री ने दिए निर्देश

पिछले सप्ताह रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई सेंट्रल में मध्य और पश्चिम रेलवे के साथ रिव्यू बैठक की थी। इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान गोयल ने अधिकारियों से स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर लाइट म्यूजिक बजाने के निर्देश दिए हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए लॉन्ज में धीमी धुन में संगीत बजाने का निर्देश दिया गया है। मुंबई सेंट्रल, बांद्रा टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी स्टेशनों पर वाई-फाई

म्यूजिक के अलावा रेलमंत्री गोयल ने मुंबई के सभी स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने की बात कही है। मुंबई में अब तक लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर वाई-फाई लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े- एनसीपी और एमएनएस के भाईचारे पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

अगली खबर
अन्य न्यूज़