आरजीपीपीएल से मध्ये रेलवे खरीदेगी बिजली

भारतीय रेल ने इस साल लाभ अर्जित किया है, अब रेलवे अपनी नई योजनाओं के साथ आगे जाने के लिए सोच रही है। जिसमें से एक योजना है बिजली को बचाने के लिए। सेंट्रल रेलवे ने रत्नागिरी गैस एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड (आरजीपीपीएल) के साथ हाथ मिलाया है और पांच साल के लिए आरजीपीपीएल को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराना होंगा। जिसमें मध्य रेलवे को करीब 2 हजार 500 करोड़ की बचत होने वाली है। 2025 तक बिजली से 41 हजार करोड़ रुपए की बचत करने का लक्ष्य रेलमंत्री सुरेश प्रभू और केंद्रीय उर्जामंत्री पियुष गोयल ने रखा है। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र पाटील ने दी है।
अब तक मध्य रेलवे राज्य बिजली मंडल से बिजली खरीदी करने के लिए प्रति यूनिट 9 रुपये खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन आरजीपीपीएल से मध्य रेलवे प्रति यूनिट 5.50 की दर से बिजली खरीदेगा जिससे उसे हर साल 500 करोड़ की बचत होगी। अभी आरजीपीपीएल से 77 फीसदी बिजली और अगस्त के बाद 100 फीसदी बिजली खरीदने के लिए मध्य रेलवे को बड़ी आर्थिक बचत होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़